SHAYARIPRO :- नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है! आज हम आपके लिए प्यार यानी Love Shayari लेकर आये है, जिन्हें आप अपने चाहने वालों को बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं! दोस्तों True Love Love Shayari आपने पहले बहुत सी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया पर देखी या पढ़ी होगी, लेकिन हमारी वेबसाइट Shayaripro पर आपको सबसे बेस्ट लव शायरी मिलेंगी, जिनको पढ़ने से आपके साथी को आपके प्रति और प्यार करने की भावना जागृत होगी! प्यार या love do तरफा हो जरूरी नहीं है, प्यार एक तरफा भी हो सकता हैं! इसी प्यार को और आगे बढ़ाने के लिए हम आपके लिए 1000+ से ज्यादा Love Shayari लेकर आये हैं, जो आपको इंटरनेट पर और कहीं नहीं मिलेंगी!
![]() |
True Love Love Shayari |
शायरी अपने जज्बातो को व्यक्त करने का एक बहुत ही बड़िया जरिया होता है! जो लोग अपनी भावनाएं सही ढंग से व्यक्त करने मै असमर्थ होते हैं, उनके लिए यह एक राम बान साबित हो सकता हैं! बस कमी यही है, की आप नीचे दिये गए शायरी में से कोनसी shayari अपने साथी को भेजते हैं! वैसे तो सभी shayari ही बहुत बड़िया है लेकिन हर व्यक्ति का स्वभाव अलग अलग हो सकता है, जिसके हिसाब से वह क्या पढ़ना पसंद करते हैं, उन पर निर्भर करता है। तो दोस्तों पेस है 1000+ से भी ज्यादा True Love Love Shayari जो आपके बहुत कम आयेगी!
True Love Love Shayari - Best Love Shayari - मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ :-
मैं बन जाऊं रेत सनम,, तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
Heart Touching True Love Love Shayari Image - जब तलक तेरा सहारा है मुझे :-
दोस्तों यहाँ पर आपको बेस्ट Heart Touching True Love Love Shayari Image मिलेंगी, जिनको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर के बटन दबाने से शायरी को उन तक पहुंचा सकते हैं, यहाँ पर आपको love Shayari भी मिलेंगी!
जब तलक तेरा सहारा है मुझे, गहरा पानी भी किनारा है मुझे, ना भी चमके तो कोई बात नही, तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है, तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।
कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं, दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,, बस जाओ मुझ में रूह बन कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है, तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।
Heart Touching True Love Love Shayari Image - मेरी इबादत का कोई वक्त :-
मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता… तुम ख्यालों में आते हो.. हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
वो लम्हा बना दो मुझे… जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
Heart Touching True Love Love Shayari Image - मेरे सीने में एक दिल है❤ :-
मेरे सीने में एक दिल है❤ उस दिल की धड़कन हो तुम…
पाना और खोना तो किस्मत की बात है, मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते… लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…
क्या क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
Heart Touching True Love Love Shayari Image - बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी :-
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
वक्त कितना भी बदल जाए…. मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है, अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
Heart Touching True Love Love Shayari Image - हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं :-
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं, उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए। 🥰❤️❤️🌹🌹💯
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम, वो जो आखिरी में मिल जाता है न, हां वही वाला प्यार हो तुम…
True Love Love Shayari - तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है :-
नमस्कार दोस्तों यहाँ पर आपको इंटरनेट पर उपलब्द शायरियों मे सबसे बड़िया True Love Love Shayari मिलेंगी जिनको आप अपने साथी को आसानी से भेज सकते हैं! इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर और भी कई तरह की love shayari मिलेंगी!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है, तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र बस यही है छोटी सी जिन्दगी मेरी.। 💞💞💞💞
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता, तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता, इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️
True Love Love Shayari - जीने की उसने हमे नई अदा दी है :-
जीने की उसने हमे नई अदा दी है, खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है, ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना, जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए❤️
नज़ाकत तुम में है, इबादत तुम में है, शरारत तुम में है, कशिश भी तुम में है, मुझ में भी मैं कहां, जो कुछ भी है, तुम में है।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में मेरी लिखी हर कहानी में, कभी होठों की हंसी में तो कभी आंखों के पानी में।।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क में मुझे कैद कर लो, आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
True Love Love Shayari - इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है :-
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है, सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है, ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
तुझे मोहब्बत करना नही आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है, दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है, हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां, मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर, वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे।।
True Love Love Shayari - नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है :-
नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है, की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है, हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते, की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे, हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे, दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।
दिल में कुछ नही आज यादों के सिवा, आंखों में कुछ नही आपकी तस्वीर के सिवा, मत साथ छोड़ना हमारा, जिंदगी में कुछ नही आपके प्यार के सिवा।
मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर मुझे गुमनाम कर दो, तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो।।
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की, ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की, जब भी झुका सर खुदा के आगे, हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।
True Love Love Shayari - कुछ दौलत पे नाज करते हैं :-
कुछ दौलत पे नाज करते हैं तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है, मेरे जीने का अरमान तू ही तो है, कैसे बयां करें हाल इस दिल का, मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो, और दवा भी तुम ही हो, और चाहत भी तुम ही हो और चाहत की राहत भी तुम ही हो।
करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं तुझे लफ्जों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं.💕
रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो, अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो, आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को, आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
Love Shayari - हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं :-
![]() |
Love Shayari |
दोस्तों यहाँ पर आपके लिए बेस्ट Love Shayari का 1000 से भी ज्यादा का शायरियों का संग्रह दिया गया है! जो आपके साथी को आपके लिए और प्यार करने की भावना को बढ़ायेगा! इन love शायरी के अलावा भी हमारी वेबसाइट shayaripro पर कई तरह की ❤ शायरी उपलब्द है!
हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं, तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं, इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा, अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं, जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
कभी हंसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार, चाहो या न चाहो पर आपके होने का, एहसास दिलाता है ये प्यार।
एक सपने की तरह सजा कर रखूं, अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं, मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना, जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही, मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
Love Shayari - मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना :-
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना, एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना, नजर न आऊं हकीकत में अगर, मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती, न मैं खफा होता और न तू उदास होती, जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते, मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है, दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।।
Love Shayari - हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो :-
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो, ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो, हम नही जानते हमें बस इतना बता दो, हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।
ना मैं तुम्हारी आदत, ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं, बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं, मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी, साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी, पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था, तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।
Love Shayari - हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे :-
होठों ने तेरा जिक्र न किया, पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,, हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे, मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है.!
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी, मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी, आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं, शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
Love Shayari in Hindi - अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा :-
इस पोस्ट में आपको सभी शायरी हिंदी में मिलेंगी जैसे Love Shayari in Hindi भी आपको सभी शायरी मिलेंगी, जिसका प्रयोग आप अपने दोस्तों को शायरी भेज कर सकते हैं! इसके अलावा हमारी वेबसाइट love shayari, true love love shayari भी हैं!
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा, न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम, मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है… दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में, मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है इस दिल में नशा तेरे दीदार का है ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे, मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
Love Shayari in Hindi - सुबह में देखूं शाम में देखूं :-
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!! लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
कभी दिमाग, कभी दिल कभी नजर में रहो ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो।
इश्क बेरोजगारों का काम है, लेकिन टिकता रोजगार वालो के पास है।
Love Shayari in Hindi - मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं :-
मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं। लेकिन फर्क यह है, कि नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है। और, मोहब्बत से खुद बर्बाद होना पड़ता है।
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं। इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं।
मेरी हर सांस में तू है। मेरी हर खुशी तू है। तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं, क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है।
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं, और बहुत कमजोर भी। मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं। और कमजोर इतने कि , सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते।
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन, उसका दिमाग होता है। पकड़-पकड़ कर लाता है, उन लम्हों को। जो तकलीफ देते हैं।
Love Shayari in Hindi - तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम :-
तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम? जिससे मेरी साँसे चलती है, वो हवा हो तुम।
जो नजर अंदाज करे, उसको नजर आना ही छोड़ दो।
इंसान जिंदगी में सिर्फ, एक बार ही मोहब्बत करता है। बाकी की मोहब्बत वो, पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
इंसान जिंदगी में सिर्फ, एक बार ही मोहब्बत करता है। बाकी की मोहब्बत वो, पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
Love Shayari in Hindi - जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी :-
जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी। पर जब से तुम्हें देखा है, एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।
जाने कब मिलोगे? इस आस में हूँ। तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ।
कही भी नहीं लिखा है, कि इश्क जवानी में ही होता है। लेकिन यह जब भी होता है, इंसान जवां जरुर हो जाता है।
किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो कि, वो तुम्हें मिले या ना मिले, मगर उसे जब भी प्यार मिले, तो तुम याद आओ।
पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं। कहते हैं, कि दूर का दिखाई नहीं देता।
True Love Love Shayari in English - ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले :-
दोस्तों अगर आपको True Love Love Shayari in English में चाहिए तो आप हमें नीचे कॉमेंट करे और हम कॉमेंट के आधार पर आपके लिए अगली पोस्ट में love shayari in English में लेकर आयेंगे! दोस्तों अगर आप चाहते हैं तो हम जरूर अपनी अगली पोस्ट में love shayari को English में लिखेंगे!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले। बस यही दुआ है, बस तेरे संग मिले।
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो। सब कुछ कबूल है, अगर साथ तेरा हो।
ऐसा क्या लिखूं? कि तेरे दिल को तसल्ली हो जाये। क्या ये बताना काफी नहीं? कि मेरी जिंदगी हो तुम।
तुम वो हो। जिससे अगर बात नहीं होती, तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है।
आओ मिलकर दुआ करे, हमारा साथ कभी खत्म ना हो।
True Love Love Shayari in English - तुम मेरे हो जाओ :-
तुम मेरे हो जाओ, ऐसी जिद्द नहीं करूँगा। मैं तुम्हारा हो चूका हूँ, ये हक से कहूँगा।
तस्वीर जब इतना सुकून देती है। खुदा जाने क्या होगा? जब तुम गले मिलोगे।
जिंदगी में दो ही लफ्ज खूबसूरत है। एक मेरा I Love You कहना, एक तेरा I Love You Too.
रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं, साहब! बस फर्क इतना है, कि कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से।
तुम जरा कस के थाम लो, हथेली को मेरी। लकीरों को अच्छा लगेगा, लकीरों से मिलना।
True Love Love Shayari in English - आपसे ज्यादा कोई Important नहीं :-
जो इंसान आपसे, हर बात शेयर करता हो। समझ लेना उसके लाइफ में, आपसे ज्यादा कोई Important नहीं।
जान लेने पर तुले हैं, दोनों मेरी। इश्क हार नहीं मानता। दिल बात नहीं मानता।
वो हमसे फुर्सत में, इश्क करते थे। हमें उनसे इश्क करने से, फुर्सत ना थी।
रोना बहुत आसन है। मगर दर्द को अन्दर छुपाकर, मुस्कुराना बहुत मुश्किल।
इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है। लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है, जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है।
True Love Love Shayari in English - एक हमसफर ऐसा भी हो :-
एक हमसफर ऐसा भी हो। जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ।
बहुत रोका दिल को मगर, कहां तक रोकता? मोहब्बत बढ़ती ही गई, तुम्हारे नखरो की तरह।
रिश्तो की खूबसूरती, एक दूसरे को बात बर्दाश्त करने में है। खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो, अकेले रह जाओगे।
संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है, जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है। वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है?
हँसना तो मुझे आता है, रोना किसी ने सिखा दिया। बोलने में तो हम माहिर है, चुप रहना किसी ने सीखा दिया।
True Love Love Shayari in English - इश्क पर जोर नहीं किसी का :-
इश्क पर जोर नहीं किसी का। यह वो आतिश है गालिब, के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे।
किसी की मांग में सिंदूर भरना आसान है साहब,! मुश्किल है, तो बस उसकी जिंदगी में खुशियां भरना।
उस शख्स में बात ही, कुछ ऐसी थी। दिल नहीं देते तो, जान चली जाती।
सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं। टाइम पास करने वालों को मैंने, अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है।
Romantic True Love Love Shayari - जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना :-
दोस्तों अगर आप अपने साथी जिसको आप love करते हो, उसको Romantic True Love Love Shayari भेजना चाहते हो तो नीचे बहुत सारी romantic love shayari हैं जिनको आप भेज सकते हो!
जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना, सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है।
क्या तारीफ करू उसकी? क्या बताऊँ क्या खूबी है उसकी? दुनिया तो नहीं मगर समझो, उसके बिना ये दुनिया अधूरी है।
सुनो…साथ चाहिए तुम्हारा। पल भर के लिए नहीं, उम्र भर के लिए।
इश्क “महसूस” करना भी इबादत से कम नहीं। जरा बताइये “छू कर” खुदा को किसने देखा है?
Romantic True Love Love Shayari - चाहत के चिरागों में :-
चाहत के चिरागों में, ये अजीब बात है। मध्यम तो हो जाते हैं, मगर बुझते नहीं।
बूंद-बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया। जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया।
मेरा “दिल” उतना मेरा नहीं, जितना ये तुम्हारा है।
वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था, आता न था नजर तो नजर का कुसूर था।
प्यार करना नहीं, निभाना सीखो।
Romantic True Love Love Shayari - आँखे भिगोने लगी है :-
आँखे भिगोने लगी है, अब तेरी बातें। काश तुम अजनबी ही रहते तो, अच्छा होता।
मोहब्बत का शौक किसे था? तुम पास आते गए और, मोहब्बत होती गयी।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
Romantic True Love Love Shayari - मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना :-
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए, लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
Romantic True Love Love Shayari - ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू :-
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत, हम खुद से भी न कर पाए।
एक तू और एक तेरी मोहब्बत, इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।
Boyfriend True Love Love Shayari - दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम :-
अगर आप किसी के Boyfriend हो तो, हम आपके लिए नीचे बहुत सारी Boyfriend True Love Love Shayari लेकर आये है, जिनको आप अपनी girlfriend को भेज सकते हैं! और आपकी साथी इसे पढ़कर आपसे जरूर इम्प्रेस होगी!
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं, बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को मैं समेट लूं।
Boyfriend True Love Love Shayari - निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं:-
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं, तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।
बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या, इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।
Boyfriend True Love Love Shayari - ना महीनों की गिनती :-
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।
कुछ खास नही इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।
न होके भी तू मौजूद है मुझमें, क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।
Boyfriend True Love Love Shayari - हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है :-
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।
तुम किताब ए इश्क़ तो बनो, पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर, कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
Heart Touching True Love Love Shayari - किस किस को बताऊं हाल मेरा :-
यहाँ पर हम आपके लिए दिल को छूने वाली Heart Touching True Love Love Shayari लेकर आये है! आप जिसको भी ये love shayari भेजेंगे वह आपसे जरूर प्यार करने लगेगी और आपसे हमेसा लोयल रहेगी!
किस किस को बताऊं हाल मेरा, सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।
तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले, राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर।
तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में, अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।
तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है, मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।
Heart Touching True Love Love Shayari - जब भी दिल करे मेरे दिल की :-
जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो, ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है।
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में, तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।
नशा शराब का होता तो छूट भी जाता, लत मोहब्बत की लगी है, जान के साथ ही जायेगी।
Heart Touching True Love Love Shayari - थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम :-
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरी है मै तेरा हूं, बस यही आवाज़ आती है।
Romantic Boyfriend Love Shayari - थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम :-
इस पोस्ट में दोस्तों हम आपके लिए Romantic Boyfriend Love Shayari लेकर आये हैं! यह शायरी उन सभी लोगो के लिए लाभदायक रहेगी जो अपने पार्टनेर को खुश करना चाहते हैं! Romantic Shayari पढ़कर आपकी साथी जरूर खुश होगी!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है, बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है, लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।
दिल में तेरी चाहत, लबों पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
Romantic Boyfriend Love Shayari - तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ :-
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ, तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते, पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है, मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
Romantic Boyfriend Love Shayari - अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे :-
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे, क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
Love Shayari Hindi 2 Line - जिन्दगी में आ तो गये हो मगर :-
इस जगह आपको Love Shayari Hindi 2 Line मिलेंगी जिनको आप अपने दोस्तों के साथ शेअर बटन का इस्तेमाल करके भेज सकते हैं! यह love Shayari आपकी लव साथी को खुशी देगी!
तुम #जिन्दगी में आ तो गये हो मगर #ख्याल रखना,❤️ हम #जान दे देते हैं मगर #जाने नहीं देते !❤️💕😍
बहुत #नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,❤️ चलो तुमको #इज़ाजत है कि तुम #अनमोल हो जाओ।💕
कुछ आपका #अंदाज है कुछ मौसम #रंगीन है,❤️ #तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो #संगीन हैं।💕
#कोई और भी चाहे,💕❤️💞 इस बात से #दिल थोडा थोडा जलता है, पर #फखर है मुझे इस बात पे कि,💘❤️ हर कोई मेरी #पसंद पर मरता है❤️💘💞
Love Shayari Hindi 2 Line - मैं वही हूँ जो #कहता था कि :-
मैं वही हूँ जो #कहता था कि💕 #इश्क में क्या रखा है पर❤️💘 आजकल एक पगली की #मोहब्बत ने मुझे #पागल बना रखा है।💕💞❤️
एक #ख्वाब एक #ख्याल एक हकीकत है तू💘 #ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू💞 जिसको रोज़ #याद करने को दिल करे💕 अरे यार वही #स्वीट सी मुसीबत है तू❤️
जाम पर #जाम पीने से क्या फायदा,💘 #शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,💘❤️ जरा दो घूट मेरे #इश्क की पी कर तो देख,❤️💕 तेरी सारी #जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।💞💘
Love Shayari Hindi 2 Line - आदत अच्छी नहीं होती :-
वो पिला कर जाम #होंठो से अपनी #मोहब्बत❤️ का, अब कहते हैं #नशे की #आदत अच्छी नहीं होती।💘💞
हम चाह कर भी तुम से ज्यादा देर तक #नाराज नही रह सकते,💞💕💘 क्योंकि तुम्हारी #प्यारी सी मुस्कान में मेरी #जान बसती है।💘❤️😍
#आदत बदल दूँ कैसे तेरे इंतज़ार की,💞💘 ये बात अब नहीं मेरे #इख़्तियार की,💞💕 देखा नहीं तुझको फिर भी #याद कर लिया,❤️ ऐसी बसी है #खुशबू #दिल में तेरे #प्यार की।💕
ALSO READ -:
True Love Love Shayari - बेस्ट लव ❤ शायरी इन हिंदी :-
तो दोस्तों उम्मीद है कि, आपको यह Love Shayari पसंद आई होगी! ऐसी ही और शायरी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिये और अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम आपकी जरूर मदद करेंगे! आप अपने सुझाव भी हमें कॉमेंट के जरिये भेज सकते हैं, जिन्हें हम अपनी अगली पोस्ट में शामिल करेंगे! दोस्तों अगर आपको इनमे से कोई shayari पसंद आई हो तो आप उसे अपने दोस्तों तक कई तरीको से भेज सकते हैं! true love love shayari, best true love shayari, love true love shayari, love true line shayari, can true love happen more than once, love true shayari, do true love exist
does true love really exist quotes, does true love end, does true love hurtपहला तरीका है टेक्स्ट को सीधे copy करके आप अपने सोशल मीडिया पर पेस्ट कर सकते हैं, या फिर आप शेयर button की सहायता से भी shayari को अपने दोस्तों के साथ शेअर कर सकते हैं, धन्यवाद!