Motivational Shayari in Hindi - 500 + बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
SHAYARIPRO :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, हमारी वेबसाइट पर आज हम आपके लिए इंटरनेट पर उपलब्ध बेस्ट Motivational Shayari in Hindi - मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी लेकर आए हैं, दोस्तों जीवन में कभी न कभी एक ऐसा मोड़ आता है, जहां पर हमें मोटिवेशन की जरूरत होती है, ऐसे में आपके हौसलों को बढ़ाने के लिए हम बेस्ट Success Motivational Shayari, Motivational Shayari for Students - मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स के लिए लेकर आए हैं तो दोस्तों उम्मीद है। आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई मोटिवेशनल शायरी, Motivational Shayari पसंद आएगी आप हमारी वेबसाइट ( SHAYARIPRO ) के होम पेज पर जाकर हमारी अन्य हिंदी शायरियां और इंग्लिश शायरियां देख सकते हैं!
हमें उम्मीद है, आपको भी पसंद आएगी ऐसी ही और शायरियों के लिए हमारी वेबसाइट पर आप निरंतर विजिट करते रहिए जिससे हमारा मनोबल बढ़ता रहेगा। आपके लिए और भी बेहतरीन Motivational Shayari - मोटिवेशनल शायरी लिखने के लिए। दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको Success Motivational Shayari - सक्सेस मोटिवेशनल शायरी, Life Motivational Shayari - लाइफ मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी बेस्ट Motivational Shayari in Hindi - मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी आदि!
शायरियां आपको आज इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ या अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर पाएंगे इसके लिए आपको शेर शेर के बटन पर क्लिक करना होगा जो आपको हमारी हर शायरी के नीचे दिया गया है, Motivational Shayari जिसकी मदद से आप आसानी से इन शायरियों को शेयर कर पाएंगे।
Motivational Shayari in Hindi - Success Motivational Shayari :-
Motivational Shayari in Hindi |
दोस्तों आज के समय में हर कोई किसी न किसी परेसानी से झुज रहा है, ऐसे में यदि उनको अपने जीवन में आगे बढ़ने की थोड़ी सी भी आशा कहीं पर नजर आती है तो यह उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसीलिए हम आपके लिए आज के इस लेख में Motivational Shayari लेकर आये है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी!
दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं हम आपके लिए Motivational Shayari in Hindi लेकर आये है ! हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई मोटिवेशनल शायरी पसंद आएगी ऐसी ही और शायरी इन हिंदी को और पढ़ने के लिए आप motivational shayari in hindi, 2 line motivational shayari in hindi, best motivational shayari in hindi, 4 line motivational shayari in hindi, best motivational shayari in hindi download, top 10 motivational shayari in hindi, love motivational shayari in hindi, upsc motivational shayari in hindi, study motivational shayari in hindi, student motivational shayari in hindi हमारी वेबसाइट पर आते रहिये और इस पोस्ट जोकि Motivational शायरी पर लिखी हुई है इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शियर करें !
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है।
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर, यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर, जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा, तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।
Motivational Shayari in Hindi - फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में :-
Motivational Shayari in Hindi |
Sad motivational shayari in hindi, motivational shayari in hindi audio, motivational shayari in hindi attitude, motivational shayari in hindi and english, motivational shayari in hindi army, motivational shayari in hindi app, motivational shayari in hindi all best shayari in hindi.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकर में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुटठी में आज रखते हैं।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हे होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”
Motivational Shayari in Hindi - सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है :-
Alone motivational shayari in hindi, all motivational shayari in hindi, 15 august motivational shayari in hindi, allama iqbal motivational shayari in hindi, attitude motivational shayari in hindi, army motivational shayari in hindi, amitabh bachchan motivational shayari in hindi.
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है, ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता है, थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह, किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है।
Motivational Shayari in Hindi - यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल :-
motivational shayari in english and hindi
motivational shayari in hindi audio download
motivational shayari for anchoring in hindi
motivational quotes and shayari in hindi
motivational shayari apj abdul kalam in hindi
motivational shayari in hindi best
motivational shayari in hindi book pdf
motivational shayari in hindi book
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल, एक जूनून सा दिल में जगाना होता है, पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना, बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार, तिनका-तिनका उठाना होता है।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते, जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते, हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो, तकदीर उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है, जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि, किस्मत बदले न बदले, पर वक्त जरुर बदलता है |
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।
Motivational Shayari - जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं :-
motivational shayari in hindi but written in english
motivational shayari in hindi by rahat indori
motivational shayari in hindi by gulzar
motivational shayari in hindi desh bhakti
motivational shayari in hindi for business
best motivational shayari in hindi for students
best 2 line motivational shayari in hindi
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वह कहलाते है, जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
कामयाब होने के लिए, अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं, लोग तो पीछे तब आते हैं, जब आप कामयाब होने लगते हैं।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा, आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊंगा।
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर, जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर, अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे, आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए, ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए, कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे, आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।
Motivational Shayari - ना थके हैं कभी पैर :-
Motivational Shayari |
business motivational shayari in hindi
best urdu motivational shayari in hindi
birthday motivational shayari in hindi
breakup motivational shayari in hindi
best motivational shayari in hindi images
motivational shayari for boss in hindi
motivational shayari in hindi copy paste
motivational shayari in hindi text copy paste
motivational shayari in hindi sharechat
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में, इसलिये सफर जारी है।
खुल कर तारीफ भी किया करो, दिल खोल हंस भी दिया करो, क्यों बांध के खुद को रखते हो, पंछी की तरह भी जिया करो।
तास के पत्तो मे ईक्का, और जिंदगी मे सिक्का, जब चलता हैं, तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं।
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता, कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता, मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान, क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।
मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही, गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।
Motivational Shayari - सोचने से कहा मिलते है -:
motivational shayari
success motivational shayari
best motivational shayari
2 line motivational shayari in hindi
love motivational shayari
4 line motivational shayari in hindi
sad motivational shayari
attitude motivational shayari
army motivational shayari
sad motivational shayari in hindi
सोचने से कहा मिलते है, तमन्नाओ के शहर, चलना भी जरुरी है, मंजिल को पाने के लिए।
हथली पर रखकर नसीब, तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है, जरा सीख उस समंदर से, जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है।
राह संघर्ष में जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं, अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं, माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से, खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?
ये जिंदगी हसींन है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
Motivational Shayari - कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं :-
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं, विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।
कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख, तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को, आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
Success Motivational Shayari
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है , और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है, ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर , एक फूल मुस्कुराता है।
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना, जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना, कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको, बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
हौसले के तरकश में , कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख, हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।
अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है बस आगे बड़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
Success Motivational Shayari - मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
motivational shayari in hindi
motivational shayari after breakup
motivational shayari allama iqbal
motivational shayari app
motivational shayari audio download
motivational shayari attitude
motivational shayari apj abdul kalam in hindi
motivational shayari army
motivational shayari abdul kalam
motivational shayari alone
motivational shayari assamese
allama iqbal motivational shayari
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं, परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं, अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है, ढोल बजने अभी बाकी है, अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है, असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में , मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में, जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए, हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं, अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत, तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
Success Motivational Shayari
दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं, आज हो या कल खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो, कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
कितना भी दलदल हो जीवन में , पैर बिलकुल जमाये ही रखना चाहे हाथ खाली हो जीवन में फिर भी देने के लिए उठाये रखना।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
Success Motivational Shayari
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता, नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता, बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल, क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है, खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना, क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं, मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।
बक्श देता है खुदा उनको , जिनकी किस्मत खराब होती हैं, वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे जिनकी नीयत खराब होती है।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success :-
attitude motivational shayari in hindi
ansh pandit motivational shayari status
ansh pandit motivational shayari
allama iqbal motivational shayari in hindi
alone motivational shayari in hindi
army motivational shayari in hindi
attitude motivational shayari in english
motivational shayari background music
motivational shayari by gulzar
motivational shayari book
motivational shayari by allama iqbal
motivational shayari background
motivational shayari by khan sir
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा, तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का 1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना, मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है, यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success :-
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते, जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते, हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो, तकदीर उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का, कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे, तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success :-
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है, अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है, मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो, इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की, हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ, अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है, जज्बा रखो जीतने का क्योंकि, किस्मत बदले न बदले, पर वक्त जरुर बदलता है।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success :-
सफर में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
सोचने से कहा मिलते है, तमन्नाओ के शहर, चलना भी जरुरी है, मंजिल को पाने के लिए।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।
Life Motivational Shayari
Life Motivational Shayari |
motivational shayari by pankaj sir
motivational shayari bio for instagram
motivational shayari by famous shayars
motivational shayari by gaurav sir
best motivational shayari in hindi download
best motivational shayari in english
best motivational shayari for students
boy motivational shayari
bengali motivational shayari
business motivational shayari
best motivational shayari in urdu
bhojpuri motivational shayari
barish motivational shayari
motivational shayari caption
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मज़बूत इतना इरादा करो…
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।
Life Motivational Shayari
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है .. सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
Life Motivational Shayari
motivational shayari copy paste
motivational shayari cricket
motivational shayari copy paste english
motivational shayari copy paste 2 line
motivational shayari captions for instagram
motivational shayari comedy
motivational shayari copyright free
motivational shayari cute
cg motivational shayari
cricket motivational shayari in hindi
cricket motivational shayari
chhattisgarhi motivational shayari
comedy motivational shayari in hindi
कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं, सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं, उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ, डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा, गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा .. या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
हर सपने को अपनी सांसों में रखो, हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो, हर जीत आपकी है ए दोस्त, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
Life Motivational Shayari
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!
डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर..!!
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए…
संघर्ष👍 की राह😇 पर जो चलता है🙏 वही🌎 दुनिया को 🤨बदलता है🔥🔥 जिसने 🌃अंधेरे से जंग 🤩जीती है सूरज बनकर 🌞वही चमकता है 💥
Motivational Shayari in English
motivational shayari download mp3
motivational shayari download
motivational shayari dp
motivational shayari dosti
motivational shayari download video
motivational shayari do line
motivational shayari dp in english
motivational shayari doctor
motivational shayari dp pic
motivational shayari dp for whatsapp
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख, तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को, आँधियो की हवाओं से आगे निकल के देख।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं, अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत, तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
Motivational Shayari in English
बुझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है, किस्मत को तो हम बदल नही सकते, लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आयेगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
Motivational Shayari in English
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
टूटा हूँ, बिखरा नहीं हूँ मैं, सुर्ख फूलों पर अभी, निखरा नहीं हूँ मैं, मुकम्मल सा आलम अभी, मेरा बनाना बाकी है, सपनो की ख्वाहिशों के आगे, अभी झुका नहीं हूँ मैं।
Motivational Shayari in English
मिट जाऊ तेरी धमक से मै वो साज नही और, छोड़ दूँ मैदान बेटा मै वो बाज नहीं..!!
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है।
जमी से जुड़कर आसमान की बातें करो ख्वाब नहीं हकीकत से मुलाकात करो तूफान से डरते हैं बुजदिल यारों शेर दिल बन मुसीबत से दो-दो हाथ करो।
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी रुलाएगी कभी हसाएगी जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
Love Motivational Shayari
dosti motivational shayari
do line motivational shayari in hindi
dhoka motivational shayari
desh bhakti motivational shayari
diwali motivational shayari
dard bhari motivational shayari in hindi
doctor motivational shayari
dost ke liye motivational shayari
do line motivational shayari
dosti motivational shayari in hindi
motivational shayari english
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने आदत होनी चाहिए
हौंसलों में कैद आसमान रख परिंदो से भी ऊंची उड़ान रख छोटी सही पर भीड़ से हटकर अपनी एक अलग पहचान रख।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है..
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते
Love Motivational Shayari
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है, खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना, क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में , मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में, जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए, हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
Love Motivational Shayari
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिए।
ईश्वर का दिया हुआ कभी अल्प नहीं होता जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता। और हार को लक्ष्य से दूर ही रखना क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
चलिए जिंदगी का जश्न, कुछ इस तरह मनाते है, कुछ अच्छा याद रखते है, कुछ बुरा भूल जाते है।
Success Motivational Shayari in English
motivational shayari education
motivational shayari english image
motivational shayari english mein
motivational shayari english in hindi
motivational shayari emoji
motivational shayari emotional
motivational shayari english text
motivational shayari exam
motivational shayari english copy paste
english motivational shayari
exam motivational shayari in hindi
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए..लेकिन… संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए…
जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल, एक जूनून सा दिल में जगाना होता है, पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना, बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार, तिनका-तिनका उठाना होता है।
Success Motivational Shayari in English
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
जो तेरे पड़े हैं पीछे तेरे सदा, पीछे चलते हैं चलते रह जाएँगे, तू बस मंजिल को हासिल कर, जो जलते हैं जलते रह जाएँगे।
Success Motivational Shayari in English
निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए यह एक सोच ही काफी है, कि हमारे जीवन का अच्छा समय आना तो अभी बाकी है.
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..!!
नजर अंदाज करने वाले भी याद करेंगे जरा वक्त और हालात तो बदलने दो….
अपनी हार को अपना अंत ना समझो अपनी मेहनत को दोष ना दो कामयाबी की राह में हार तो आएगी पर वही हार तुम्हें कामयाबी की तरफ भी ले जाएगी…
Success Motivational Shayari in English
राहों में अगर बाधाएं हो तो घबराए नहीं चमकता वही है जो घिसा गया हो।
अकेले चलना पड़ता है सपनों की राहों पर यूं ही नहीं मिल जाती मंजिल चौराहे पर..
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं, मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है, यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
Hindi Motivational Shayari
emotional motivational shayari
education motivational shayari
election motivational shayari in hindi
english me motivational shayari
english motivational shayari 2 line
english mein motivational shayari
english motivational shayari status
exam ke liye motivational shayari
motivational shayari for anchoring in hindi
motivational shayari for anchoring
motivational shayari facebook
motivational shayari for instagram bio
motivational shayari for life in hindi
motivational shayari for students
फिक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्या, करले आज खुद पे भरोसा देख फिर होता है क्या।
मंज़िल भी ज़िद्दी है रास्ते भी ज़िद्दी है, देखते है कल क्या होगा हौसला भी तो जिद्दी हैं
हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं, ऐ जिंदगी जरा गौर से देख,, मेरे हौसलें तुझसे भी बड़े हैं।
ख्वाब बड़े, सफर बड़ा कई चुनौती पार गया मैं. रुका नहीं, झुका नहीं तो कैसे कह दूं हार गया मैं..!
कड़ी से कड़ी जुड़ती है तो जंजीर बन जाती है.! शिद्दत से मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है..!!
Hindi Motivational Shayari
न किसी से कोई ईर्ष्या न किसी से कोई होड़, मेरी अपनी मंजिलें मेरी अपनी दौड़..!!
जब आंखों में अरमान लिया. मंजिल को अपना मान लिया। है मुश्किल क्या आसान क्या जब ठान लिया तो ठान लिया।
तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है, क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है, उठ पहचान अपने आप को… तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है ।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
Hindi Motivational Shayari
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं, हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ||
यकीन हो तो रास्ता कहीं से भी निकल सकता है हवा का ओट लेकर चिराग कहीं भी जल सकता है।
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते हैं, दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है…!
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना है।
Hindi Motivational Shayari
कि तू थोड़ा सा सब कर ले इम्तिहान जारी है, एक दिन वह भी आएगा कि वक्त कहेगा, चल अब तेरी बारी है..!!
कल जो होगा सोचना छोड़ दो, बस मेहनत करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दो
जिस्म ही तो बूढ़ा हुआ है साहब भूख तो जवान है पेट तो भरना है जब तक जान में जान है.
इस जिंदगी में कोई किसी किसी का नहीं होता हम सोचते हैं जो सिर्फ हमारा है पर वक्त आने पर वह भी हमारा नहीं होता.
Motivational Shayari for Students
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए जनाब दूसरों में बुराई बताने में तो हर शख्स माहिर है…
कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही क्योंकि बिना जरूरत के तो लोग मोमबत्ती भी नहीं जलाया करते..
उम्मीद जिंदा रखिए साहब आज हंसने वाले कल तालियाँ भी बजाएंगे।
आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा..
Motivational Shayari for Students
निकलो जब भी सफर पर तो अपनी गाड़ी में संघर्ष, सब्र, धैर्य और हौसलों के पहिए जरूर लगा लेना।
पैसा वही है जो पास में है ताकत वही है जो हाथ में है और अपने वही हैं जो साथ में है..
भलाई करते रहिये बहते पानी की तरह बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह।
वक्त सबको मिलता है जिंदगी में बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए।
Motivational Shayari for Students
motivational shayari for girl in english
motivational shayari for wife
motivational shayari for study
motivational shayari for students in english
famous motivational shayari
funny motivational shayari in hindi
facebook motivational shayari
friend motivational shayari
friends motivational shayari in english
fb motivational shayari
funny motivational shayari
family motivational shayari
friendship motivational shayari
जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है पर मृत्यु के बाद भी लोगो के दिलो में जीवित रहना ये कर्मो की बात है।
तब तक कमाओ जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान।
कोई गिरने में राजी कोई गिराने में राजी जो गिरकर संभल जाए वही जीतता है बाजी।
खुद गिरा खुद संभल के खड़ा हुआ हूँ मजबूरियाँ थी इसलिए थोड़ा जल्दी बड़ा हुआ हूँ।
Motivational Shayari for Students
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे या न दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर कसम खाता हूँ ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।
जिनके ऊपर जिम्मेदारी का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।
थोड़ा डूबूँगा मगर में फिर तैर आऊंगा ऐ जिंदगी तू देख में फिर जीत जाऊंगा।
Best Motivational Shayari
जो रातों को कोशिशों में गवां देते हैं वही सपनो की चिंगारी को हवा देते हैं।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
शोर मत कर अभी ग़मों की रात है धज्जिया उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है।
"सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I"
Best Motivational Shayari
"जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I"
"हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II"
"जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II"
"सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II"
Best Motivational Shayari
motivational shayari gulzar
motivational shayari guru
motivational shayari ghazal
motivational shayari gujarati
motivational shayari good morning
motivational shayari girl
motivational shayari good night
motivational shayari ghalib
motivational shayari gm
motivational shayari girl dp
"कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है II"
"हारता वही है जो कुछ करता नहीं है II"
"अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I"
"सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II"
Best Motivational Shayari
"जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है II"
"जिस काम में दिल लगे वही करो, लेकिन ईमानदारी के साथ करो II"
"अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II"
"जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II"
Student Success Motivational Shayari
"सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।"
"अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।"
"जो अपनी शर्तों पर जीते है, वो कुछ कर सकता है।"
"जो सफलता का अर्थ समझे है, वो बहुत मेहनती होते है।"
"हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।"
Student Success Motivational Shayari
"मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है।"
"कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।"
"अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है, तो आप सही कर रहें है।"
"जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है।"
आपके ऊपर लांछन लगाने वालों से कह दो, मेरा वक्त आने पर खुद से माफ़ी मांगते फ़िरोगे।
Student Success Motivational Shayari
इस गफ़लत में मत रहना की मेरे गुरुर को तोड़ दोगे, गर ये सोच भी लिया तो तुम्हारा वजूद मिट जाएगा।
तुम्हारी काबिलियत का सबूत तुम्हारी मेहनत है।
तुम्हारे सपने महान हैं, तुम्हारी मेहनत भी महान होनी चाहिये।
तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है, चिंता न करना इसे लेकर।
शोहरत हासिल करनी है तो मेहनत पे लग जाओ।
Student Success Motivational Shayari
आराम हराम है' का स्लोगन याद करने से कुछ नहीं होगा, सच में आराम को हराम समझना होगा।
ज़िन्दगी का एक उसूल रखना, मेहनत की रोटी खाने की आदत डाल लेना।
हद त्प तब हुई जब तुम मैदान छोड़ के भाग निकले, अच्छा हुआ वरना अपनी सिकस्त तुम सह नहीं पाते।
जुनून है कि सारी हदे पार करके अपना मुकाम हासिल करना है और अपनो के लिए खुद कि जवानी कुर्बान करनी है।
मल्लाहों से मदद मांगते मांगते थक गए होगे, अब खुद के हौसले से बात कर लो और तैर के नदी पार कर लो।
Motivational Shayari Hindi
motivational shayari hindi
motivational shayari hindi 2 line
motivational shayari hd image
motivational shayari haryanvi
motivational shayari hindi video
motivational shayari hindi love
motivational shayari hindi photo
motivational shayari hindi mein
motivational shayari hindi english
motivational shayari hindi to english translation
शिकार बनो शिकारी नहीं, रण मै आओ जंग लडो, यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।
अब नए दिन आ गए पुराने दिन की फिक्र क्यों, नए दिन अच्छे ही होते हैं।
अब तुम आराम से बात नहीं करते, लगता है जुनून हावी है।
दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
Motivational Shayari Hindi
लगता है अधूरा है ये जहान, मेरी मेहनत से वाकिफ़ नहीं है ये जहान।
खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो रोते बैठे रहोगे।
चाहो उसे जो तुम्हे समझे।
जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो, थक कर बैठना सही नहीं।
Motivational Shayari Hindi
छांव नहीं धूप ढूंढो, जितना तपोगे उतना निखरोगे।
जो सही करने में लगे हो पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।
जीत और हार आपकी सोच है वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।
तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।
आईने के जैसे हो तुम जो हो सामने हो।
तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
Motivational Shayari Hindi
motivational shayari in urdu
motivational shayari in english
motivational shayari in hindi 2 line
motivational shayari in punjabi
motivational shayari in urdu hindi
motivational shayari in hindi images
motivational shayari in odia
motivational shayari in english 2 line
motivational shayari in roman english
किसी भी परीक्षा से पहले अभ्यास करने वाले कभी असफल नहीं होते।
झुक के सलाम करते हो, सलाम है तुम्हारी सादगी पर।
असफ़ल हो गए हो ना, तो देखना अब सफ़लता कितनी जोरदार होगी।
कड़ी मेहनत ही सफल इंसान की निशानी है।
हर सफर की शुरुआत, एक सोच से होती है।
सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।
Motivational Shayari Hindi
अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।
जिन्हें मेहनत करना आ गया, वो कोई भी मुश्किल राह आसानी से पार कर सकते है।
आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप मेहनत कर के तो देखो।
बिना मेहनत मिली सफलता चंद दिनों की मेहमान होती है।
जो अपने हालातों से लड़ना जानते है, वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।
हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से, ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।
Motivational Shayari in Hindi
अपने आप पर जो भरोसा करते है, वही दुनिया बदलते है।
जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से, ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।
अगर आपके इरादे मजबूत है तो, वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।
एक छोटा विश्वास काफी है, बड़ी जीत के लिए।
तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल, कोशिश तो मैं समंदर की लहरों की तरह करता रहूँगा।
Motivational Shayari in Hindi
हार कर, रो कर और डर के जीने वालों में से नहीं हूँ मैं। अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।
किसी और के नज़रों में अच्छा होने के लिए सच्चा होना जरुरी नहीं है, सच्चा होना खुद के लिए बहुत जरुरी है।
सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो, झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।
झूठे इंसान को भी कभी कभी सच बोलकर देखना चाहिए, दिल का बोझ हल्का हो जाता है।
सुनने वाला इंसान सही हो तो सच की कीमत और भी बढ़ जाती है।
Motivational Shayari in Hindi
सच कहूं या फिर वो कहूं जो तुम सुन पाओगे।
हर बार सच बोलना जरूरी नहीं है, पर झूठ बोल के हांसिल क्या होना है।
सच की कीमत बहुत ज्यादा है, हर कोई अदा नहीं कर सकता।
लगा सके सच की कीमत, वो बाजार अभी तक खुला ही नहीं।
हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है, वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।
तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा बस हिम्मत और हौसला बनाये रख।
Motivational Shayari in Hindi
तू खुद में एक चिंगारी नहीं, एक ज्वाला है। बस ये बात तुझे खुद को बतानी है।
कोई भी इंसान हर असंभव को संभव बना सकता है, जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है।
मेहनत और हौसले के आगे दुनिया झुकती है, तो मंज़िल क्या चीज है।
तू शेष नहीं विशेष है।
ताकत नहीं हिम्मत की ज़रूरत होती है, सैलाबों का रुख मोड़ने के लिए।
जो अपने लिए बदलते है, वही इतिहास लिखते है।
Motivational Shayari
motivational shayari jabardast
motivational junoon shayari
motivational josh shayari in hindi
motivation josh shayari
motivational shayari on jeet
zindagi motivational shayari
jindgi motivational shayari in hindi
jabardast motivational shayari in hindi
job motivational shayari
jeetfix motivational shayari
jabardast motivational shayari
javed akhtar motivational shayari
junoon motivational shayari
लिखने वाले तो दुनियां में एक नया इतिहास लिख देते है, अपनी तकदीर लिखना तो बहुत छोटी सी बात है।
मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ, दूसरों से बात करना तो सबको आता है।
जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है, वो मंज़िल पर नज़र आता है।
तू वही है, जो किसी को भी जीत सकता है। तू खुद पर भरोसा कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी।
समय की दवाई कड़वी जरूर होती है, लेकिन ज़िंदगी सुधार देती है।
Motivational Shayari
सफल व्यक्ति किसी और को नहीं, बस अपने आप को बदलना जानते है।
ज़िंदगी वहां से शुरू होती है, जहाँ से आपका डर ख़त्म होता है।
सफल बन सकता है, जिसका सोच उसके मन से मजबूत है।
आप वक्त के साथ चलिए, दुनिया अपने साथ चलेगी।
सपने पर्वत जैसे हैं और हौसले बुलंद जैसे, रास्ता कठिन बहुत है पर मुझसे हारेगा जरुर।
Motivational Shayari
तू नींद से परेशान है देख वहां कोई दास्तां मंज़िल कि लिख रहा।
खुद में खुदा है तो दुनिया कि फ़िकर क्यूं, खुद में जब सब है तो दुनिया में रहना क्यूं।
सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं, अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं। माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से, खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?
जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा, कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।
शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू, न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।
Motivational Shayari
गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे, इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!
काम ऐसा करो कि रात के अंधेरे में भी चमको तुम्, और गर धूप आये तो बन बादल बरसो तुम।
अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा, थक कर बैठना सही नहीं, रण में हाहाकार मचाना होगा।
हाथो की लकीरों में लिखा है जो उसे मिटा दे, रख हौसला कर फ़ैसला और मंजिल तक खुद को पहुंचा दे।
वक्त तभी तक परेशान करता है, जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।
Motivational Shayari
सफल इंसान अपने साथ चलता है, और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।
तुम्हारी कमी का कारण बस तुम हो।
दुनिया उसी को जानती है, जो अपने लिए काम करते है।
सफल लोगों का पहला पसंद उनका काम होता है।
कोशिश यही है की, हर दिन पहले से ज्यादा काम करने की कोशिश होनी चाहिए।
सफल वही होते है, जो अपने आप में ही परिपूर्ण है।
अपने आप को बदलने के लिए एक लम्हा ही काफी है।
Motivational Shayari
motivational shayari khan sir
motivational shayari kumar gaurav
motivational shayari kavita
motivational shayari krishna
motivational shayari kamyabi
motivational shayari khatarnak
motivational shayari kaise likhe
motivational shayari khan sir motivational quotes
motivational ki shayari
motivational khwab shayari
कुछ अलग करने से पहले, अलग सोचना बहुत जरूरी है।
हार ना मानना ही इंसान को जीवन में सफल बनाता है।
पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।
जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!
सब कुछ हासिल हो जाता है, बस खुद पर भरोसा कर लो तुम, ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!
Motivational Shayari
कितने ही अतिशय विषय हैं जग में सब में लिपटा क्यों है तू, विलय प्रलय का लाप छोड़कर अब बस खुद में लग जा तू।
हितैषी-परतैशी अब यार प्यार भी साथ न देंगे, मन तन से बस लग जा तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।
बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।
चिंतन कर चिंता नहीं!
नियति के बंधन में सब पड़े हैं, तू खुद में मिल और सफ़लता को जड़ता में बदल दे, इतना ही अब चाहे दिल।
संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।
Motivational Shayari
उड़ने को हवा की जरूरत नहीं, मुझमे पंख ही उड़ान सी लगी है।
कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
खामोशियां चुपके से पुकार रही थी, मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।
हमारा तो हो चुका हम कर गए, अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है, विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।
बहुत हो चुका तेरा अब मेरी सुन, सब कुछ खोता जा रहा है, पागल है या पागलपन का नाटक कर रहा है।
नज़र भर देखना चाहता हूँ तुझे पर क्या करूं, अभी ज़िन्दगी सुधारने में लगा हूँ।
Success Motivational Shayari
शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन, या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे, है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।
पलकें तेरी सूनी लग रही, आज आँखो में काजल नहीं, सब ठीक है न मेरे रूठने का ग़म तो नहीं।
क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि नहीं धूम धाम से आएगा।
पन्नों पे लिख दे एक कथा पुरानी, जो है तुझे लोगों को है सुनानी।
बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे, साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।
Success Motivational Shayari
motivational shayari love story
motivational shayari logo
motivational shayari lines in hindi
motivational shayari lines
motivational shayari likha hua
motivational shayari love
motivational shayari lyrics
motivational shayari long
motivational shayari lion
motivational shayari life english
life motivational shayari
love motivational shayari in hindi
ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार, इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।
कुछ खिताब अचानक नहीं होते उसे हासिल करना पड़ता है।
उड़ चलो अब पंख फ़ैलाए दुनिया के संग ताल मिलाए।
अच्छा मुझको लगता है तेरा हि अब बन जाना, पाना सबकुछ जो चाहा था पक्षी जैसा बन जाना।
नाहक ही बैठे हो चुप, अब आवाज़ नहीं शोर होनी चाहिये।
Success Motivational Shayari
गर इज्जत पानी है तो कुछ हासिल करना होगा।
बहुत हो गई उलझी बाते, अब तो कुछ करना होगा, इतिहास नया गढ़ना होगा।
आज चल इतिहास लिखते हैं, चल अब मेहनत का पयाम रचते हैं।
क्या सच है इस जग का उजाला बनना या अंधेरा चुनना, मुझे है हासिल करना अब नही है कुछ सुनना।
परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो, हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।
Success Motivational Shayari
ख्वाब में कभी अफ़सोस मत लाना, खूब देखना ख्वाब हौसले कमजोर मत करना।
इज़्ज़त करना सीखो वरना सरेआम ठुकराए जाओगे।
कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो ज़हन में छिप जाती हैं जिनसे एक दिन इतिहास बनता है।
चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो, देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा।
तुम लहरों से क्यों डरते हो, तुम तो तूफ़ान के सौदागर हो!
हालात सही नहीं तो क्या हौसले तो बुलंद है, और ऐसी कौन सी हालात जो हौसलो के आगे टिक पाए।
Success Motivational Shayari
नदियों सा बन जाना, तुम गर आए जो तूफान भी तो तुम उससे पार निकल जाना।
हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?
तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना, बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।
ज़मीन को देख सको बस उतना हि उड़ान भरना, वरना तुम्हारी उड़ान का कोई फ़ायदा नहीं होगा!
ये अंधेरा है जनाब, यहाँ तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है, वो तो फ़िर भी एक इंसान थी।
इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
Success Motivational Shayari
खिलौना बनना चाहते हो या खिलाड़ी, ये आप पे निर्भर है।
कहते हो वो असम्भव है, उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा।
वक्त बुरा नहीं है, आपने अच्छा काम ही नहीं किया।
नसीब कमज़ोर हुआ तो क्या हुआ, इम्तिहान मेरे ज़बरदस्त होंगे।
गिर के उठ्ने कि रीत है जीतने वालों कि, वरना यहाँ लोग तो बहाने बनाने में माहीर हैं।
Motivational Shayari on Teacher in Hindi
लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना, चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।
सपने सच करने हैं तो पहले जगते हुए सपने तो देखो।
समय कि अहमियत तब पता चलेगी जब समय को समय दोगे।
हौसला गर है तो डर किस बात का, ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी।
ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना, मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना?
Motivational Shayari on Teacher in Hindi
ये चिराग मेरे हौसले के हैं, इन्हे कोई आँधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।
फिक्र करते हो अपनी तो खुश रहा करो, मंज़िल पाना है तो मेहनत किया करो।
वो कहते रहे सच्ची बातें, हम एक ही झूठ बोल के महफ़िल में बदनाम हो गए।
ALSO READ -:
Motivational Shayari in Hindi - मोटिवेशनल शायरियां इन हिंदी - Motivational Shayari :-
तो दोस्तों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऊपर Motivational Shayari, Motivational Shayari in Hindi, मोटिवेशनल शायरियां इन हिंदी पसंद आई होगी ऐसे ही और शायरियों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिए और ऊपर दी गई शायरियों से जुड़ी कोई भी जानकारी या सुझाव आप हमें देना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें इस पोस्ट में आपको हमने मोटिवेशनल शायरी !
Student Motivational Shayari in Hindi - स्टूडेंट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी, सक्सेस मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट इ प्रोवाइड की गई है जो आपको अवश्य पसंद आएंगी आप हमारी वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, Motivational Shayari in Hindi - धन्यवाद।