दिवाली की शुभकामनाएं संदेश 2023: Best Happy Diwali Wishes in Hindi, Shayari, Status

हैप्पी दिवाली: जय श्री राम दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आज की इस लाज़वाब पोस्ट में। इस लेख में हम आपके लिए दिवाली के अवसर पर भेजें जानें वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेट्स आदी लेकर आएं हैं, और हमें आशा है कि आपको यह लेख पढ़कर अच्छा लगेगा। दिवाली साल में केवल एक ही बार आती है और इस त्यौंहार को हम कैसे दूसरो के लिए खुशियां का त्यौंहार बना सकते हैं? यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पुरा पढ़ना होगा, क्योंकी आज जो दिवाली की शुभकामना संदेश हम आपके लिए लेकर आएं हैं वो आपने आज से पहले किसी अन्य स्थानों पर नहीं पढ़ा होगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि आज के समय में दिवाली न केवल हिंदू धर्म में बल्की सभी धर्मों के लोगों द्वारा मिलकर मनाई जाती हैं। दिवाली का त्यौंहार हिंदुओं का सबसे पवित्र और पूजनीय त्यौंहार माना जाता हैं, क्योंकी इस दिन भगवान श्री राम ने इस दुनियां को लंकापति रावण का वध करके इससे मुक्ति दिलाई थी। दिवाली को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता हैं, साथियों बुराई चाहें कितनी भी बलवान और बुद्धिमान क्यों न हों अच्छाई के सामने एक दिन उसका अन्त जरूर होता है।


Best Happy Diwali Wishes in Hindi, Shayari, Status

दिवाली का पर्व भगवान श्री राम के 14 वर्ष के वनवास काटने के बाद अयोध्या लोटने की खुशी में मनाया जाता हैं, इस दिन अमावस्या होने के कारण अयोध्यावासियों ने पुरे अयोध्या को दीपकों को जलाकर रोशन किया था। इसलिए आज हम भी अपने घरों में दिए जलाकर इस पावन पर्व को मनाते हैं, लेकिन आजकल का जमाना बदल गया है और यह अच्छी बात भी है। क्योंकी आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास उतना टाइम नहीं होता कि वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर जाकर उन्हें दिवाली की शुभकामना दे सकें, इसलिए आजकल लोगों के द्वारा फोन की मदद से ही उन्हें दिवाली की शुभकामना संदेश (Happy Diwali Wishes) भेज दिया जाता हैं।

दीपावली का अर्थ हिंदी में क्या होता हैं?

अगर आपको अभी तक भी यह नहीं पता की दीपावली का हिंदी में क्या अर्थ होता है? तो आज आपको हम बता देते हैं की दीपावली का हिंदी में अर्थ क्या होता है। "दीपावली" संस्कृत भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना होता है, दीप + आवली इसमें दीप का अर्थ दीपक से होता है और आवली का अर्थ श्रृंखला से तो इस प्रकार दीपावली का हिंदी में रूपांतरण हुआ, दीपकों की श्रृंखला या दीपकों की पंक्ति। हम आपको बता दें कि दीपावली का यह पावन पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं, और इस दिन लोगों के द्वारा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली शुभकामनाएं संदेश, Diwali Wishes, Diwali Greetings आदि भेजे जाते हैं।

दिवाली शुभकामनाएं संदेश: Happy Diwali Wishes in Hindi, Shayari, Status, Quotes :-

साथियों दिवाली का पर्व बहुत जल्द आने वाला है, इस पर्व को हिंदू धर्म में सबसे बडा पर्व माना जाता हैं। इस पर्व की खुशी इतनी होती है कि लोगों के द्वारा इसके बधाई संदेश पहले ही भेजना शुरू कर देते हैं, इसलिए निचे आपको कुछ ऐसे ही बहुत खुबसूरत दिवाली बधाई संदेश दिए जा रहे हैं, जिनको आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

दिवाली की व्यक्तिगत शुभकामनाएं संदेश: Best Happy Diwali Wishes in Hindi, Shayari, Status :-


🪔दीपावली के पावन पर्व पर आपके जीवन में उजाला, खुशी और समृद्धि की किरनें बरसें। शुभ दीपावली!🪔


🪔दीपों की ज्योति से प्रकाशित हो आपका जीवन, खुशीयां और समृद्धि से भर जाए आपका आँगन। शुभ दीपावली!🪔


🪔दिवाली के दीपों की चमक से सजे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका संसार। शुभ दीपावली!🪔


🪔माँ लक्ष्मी की कृपा से आपका घर धन-धान्य से भर जाए। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!🪔


🪔दिवाली के पावन पर्व पर आपके सभी दु:ख दूर हों और खुशियों से भर जाए आपका जीवन। शुभ दीपावली!🪔


🪔दीपों की ज्योति और पटाखों की आवाज से मनोहार हो आपकी दिवाली। शुभ दीपावली!🪔


🪔दिवाली के इस पावन मौके पर खुशी, आनंद और समृद्धि की कामना। शुभ दीपावली!🪔


🪔माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपका जीवन मंगलमय हो। शुभ दीपावली!🪔


🪔दीपावली की आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं। खुश रहें, आबाद रहें।🪔


🪔दिवाली के प्रकाश से आपका जीवन रोशन हो।शुभ दीपावली!🪔


आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस हिंदी में: Parivar or Dosto ke liye Shubhkamnaye Wishes, Status, Shayari :-


🪔आपको दिवाली की बहुत–बहुत शुभकामनाएं! इस दिवाली आप लड्डू, पड़े व बर्फी खाएं और अपने परिवार के साथ खुशियां मनाएं।🪔

 

🪔आपको दिवाली की शुभकामनाएं। दीयों का यह त्योहार आपके घर में खुशियां और ज्ञान का प्रकाश लाए।🪔

 

🪔रोशनी का यह त्योहार आपके भविष्य को बनाए उज्जवल और आपके घर में लाए खुशियां हजार। हैप्पी दिवाली🪔

 

🪔दिवाली की मिठाइयों की मिठास रहे हमेशा आपके साथ। रोशन रहे आपकी दुनिया और आप करें हमेशा मुझको याद। दीयों के इस त्योहार को एन्जॉय करें। हैप्पी दिवाली🪔

 

🪔दिवाली आई, खोलें अपने घर के दरवाजे और माँ लक्ष्मी का करें स्वागत! शुभ दीपावली🪔

 

🪔आपको और आपके पूरे परिवार को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं! ईश्वर करे आपके घर सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य हमेशा बना रहे। शुभ दीपावली🪔

 

🪔दीपावली का त्योहार है, खुशियों से भरा संसार है। न आया मेरे दोस्त का संदेशा मुझे तो अब उसका ही इंतजार है। हैप्पी दिवाली🪔

 

🪔दिवाली की मिठाई सी मिठास आपकी जिंदगी में घुल जाए और आपका संसार सुख व खुशियों से भरा रहे! हैप्पी दिवाली।🪔

 

🪔दिवाली के उपलक्ष में माँ लक्ष्मी के स्वागत में खोल के अपने घरों के द्वार, खूब जश्न मनाओं है दिवाली का त्यौहार! दिवाली की बहुत बधाई!🪔

 

🪔दिवाली का त्यौहार लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है इसलिए हम सब और आपका परिवार मिलकर ये त्यौहार मनाएंगे। शुभ दीपावली!🪔


दिवाली पर धार्मिक शुभकामनाएं संदेश हिंदी में: Happy Diwali Wishes in Hindi :-

 

🪔दीपावली के इस पावन अवसर पर मेरी कामना है कि सुख और समृद्धि आपके कदम चुमे। शुभ दीपावली!🪔


🪔रोशनी के इस त्योहार पर मैं कामना करता हूं कि खुशियां आपके कदम चुमे। शुभ दीपावली!🪔


🪔आपके घर आए माँ लक्ष्मी, आपके द्वारा खुशियां बरसाए। शुभ दीपावली!🪔


🪔दीपावली के पावन अवसर पर आपके सभी दु:ख दूर हों, खुशियाँ से भर जाए आपका जीवन। शुभ दीपावली!🪔


🪔दिवाली के पावन पवित्र दिन पर खुदा करें कि आपका हर सपना साकार हो। शुभ दीपावली!🪔


🪔भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की कृपा से आपका हर सपना साकार हो। दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ!🪔


🪔गणेश जी की मूर्ति, टिकी हुई लक्ष्मी जी की मूरत, सजी हुई दीयों से खुशियाँ भर जाए आपकी जिंदगी। शुभ दीपावली!🪔


🪔दिवाली की रौशनी से चमके आपका आँगन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन। दिवाली की शुभकामनाएँ!🪔


🪔दीपों का यह प्रकाश पूरा करे आपके सारे सपने, आशाएं और प्रार्थनाएं। शुभ दीपावली!🪔


प्रेमी-प्रेमिका के लिए दिवाली Wishes हिंदी में: Diwali Wishes in Hindi for Love :-

 

🪔मेरे जीवन को रोशन किया हैं तुमने,

जगमगाते दियो की रौशनी की तरह।

तुम इस कदर मिले हो मुझे ज़िन्दगी में,

जैसे एक प्यासे को मीठे पानी की झील की तरह।🪔


🪔दिवाली पे तुम खुशिया खूब मानना,

मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।

हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा,

आकर बस एक दिया मेरे साथ जलना।🪔


🪔जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं,

वैसा रिश्ता हम भी बना लेते हैं..

बन जाये एक दूजे के लिए,

और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते हैं।

Happy Deepavali My Love🪔


🪔दीवाली शाम तेरा इंतज़ार रहेगा,

मेरा दिल बेक़रार रहेगा।

देख लू बस तुम को,

तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा।🪔


🪔आज एक दिया हम अपने प्यार के नाम का भी जलाएं,

मिली हैं जो खुशियां हमें, उस ख़ुशी को मनाएं..।।

मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं कुछ इस तरह,

तो क्यों ना सारे गम भुलाकर हम एक दूजे में खो जाए।

तो चलो आज एक दिया हम अपने प्यार के नाम का भी जलाएं।🪔


🪔होते हैं रंगोली के रंग जैसे,

वैसे ही भर जाये रंग तुम्हारी जिंदगी में।

रौशनी होती है दिवाली पर जितनी,

उससे भी ज्यादा खुशियां हो तुम्हारे जीवन में।🪔


🪔दिवाली हो खुशियां वाली तुम्हारी,

और खुशियां हो प्यारी प्यारी।

एक दिया बस हमारे नाम का जला लेना,

अगर तुम्हे याद आये हमारी।🪔


🪔एक बार मुस्कुराने से कोई गुनाह नहीं हो जायेगा

हाल-ए-दिल सुनाने से कोई क़यामत नहीं आ जाएगी।

ऐ मल्लिका-ए-हुस्न एक बार इधर भी तो देख,

मेरी अगर ईद होगी तो तेरी भी दिवाली हो जाएगी।🪔


बच्चों और बुजुर्गों के लिए प्यार भरी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में: Family Happy Diwali Wishes in Hindi :-


🪔सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं

देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.🪔


🪔दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.🪔


🪔पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दिवाली पर है यही शुभकामना.🪔


🪔आया-आया दिवाली का त्योहार लाया

संग अपने खुशियों की सौगात लाया

दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो🪔


🪔रंगोली बना कर, फूल सजा कर

दीये जला कर, मिठाई खा कर

खुशियां आज मनाना जी

हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.🪔


🪔दिवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई🪔


🪔प्यार की बंसी बजे,

प्यार की बजे शहनाई.

खुशियों के दीप जले,

दुख कभी न ले अंगड़ाई.🪔


दोस्तों के लिए दिवाली विशेस हिंदी में: Diwali Wishes in Hindi for Friends :-

🪔दीप जलते रहे जगमगाते रहे,

हम आपको-आप हमें याद आते रहे,

जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,

आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।🪔


🪔इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए,

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।

दिवाली की शुभकामनाएँ🪔


🪔दिवाली पर्व है, खुशीयों का,

उजालों का,लक्ष्मी का,

इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,

घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।

शुभ दीवाली🪔


🪔दीप जलते जगमगाते रहे,

हम आपको और आप हमें याद आते रहे,

जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,

आप यु ही दिए की तरह जगमगाते रहे।

दिवाली की शुभकामनाएँ🪔


🪔सागर भरी ख़ुशियाँ,

आसमान भरा प्यार,

मिठाई की खुशबू,

दीपों की बहार,

आपके लिए शुभ हो दिवाली का त्यौहार।🪔


🪔दिवाली कभी ना जाए खाली,

हमेशा घर पर आपके रहे खुशहाली,

लाओ कुम कुम और पूजा की थाली,

मनाओ लक्ष्मी जी को और

कहो शुभ दीवाली।🪔


🪔दीवाली है रौशनी का त्यौहार,

लाए हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बहार

समेट लो सारी ख़ुशियाँ,

अपनों का साथ और प्यार

इस पावन अवसर पर

आप सभी को दीवाली का प्यार।🪔


🪔दीपावली सिर्फ दीप की दीपावली नहीं है,

यह प्रेम की दीप है जो हमारे दिलों में उजाला करता है,

जो हमारे विश्वास को जगाता है।

शुभ दीवाली🪔


नौकरी वाले लोगों के लिए दिवाली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में: Happy Diwali Wishes in Hindi Text :-

🪔1. दीपावली के पावन अवसर पर, नौकरी वाले दोस्तों को बड़ी सफलता की शुभकामनाएँ!🪔


🪔2. आपकी पेशेवर जीवन में बढ़त और समृद्धि की कामना करता हूँ।🪔


🪔3. सफल करियर के लिए दीपावली का यह त्योहार आपके लिए खुशियों से भरा हो।🪔


🪔4. नौकरी में सफलता पाने के लिए आपके सभी प्रयास सफल हों।🪔


🪔5. आपकी नौकरी में समृद्धि का दीपक हमेशा जले रहे।🪔


🪔6. पेशेवर जीवन में सम्पूर्ण सफलता हासिल करें।🪔


🪔7. आपके उद्देश्यों को पूरा करने में दीपावली आपकी सहायक हो।🪔


🪔8. नौकरी में आपकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम सफलता हो।🪔


🪔9. दीपावली आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाए।🪔


🪔10. इस दीपावली पर, आपका करियर स्थिर और समृद्ध हो, यही कामना करता हूँ।🪔



साथियों के लिए दिपावली के बधाई संदेश हिंदी में: Unique Happy Diwali Wishes in Hindi :-


🪔1. दीपावली के इस खास मौके पर, 🪔 खुशियों की दीपों से आपका घर रोशन हो!🪔


🪔2. दिल से दीपावली की शुभकामनाएँ, 🎆 आपका जीवन खुशियों से भरा रहे!🪔


🪔3. 🌟 दीपावली के इस पवित्र दिन पर, आपके लिए समृद्धि और सफलता की कामना करता हूँ!🪔


🪔4. 🕯️ दीपावली के त्योहार पर, आपके जीवन का हर क्षण मिठासे भरा हो!🪔


🪔5. 🪔 दिवाली के दीपों की तरह, आपकी दिल की दुआएँ हमेशा आपके साथ हों!🪔


🪔6. 🌌 दीपावली के इस खास मौके पर, आपके सपनों के सितारे हमेशा चमकते रहें!🪔


🪔7. 🎉 दीपावली के इस पवित्र दिन पर, आपका जीवन खुशियों से भरा हो, यही कामना है!🪔


🪔8. 🪔 दीपावली के पावन अवसर पर, आपके घर आए सुख और समृद्धि के दीप!🪔


🪔9. 🎇 दीपावली के त्योहार में, आपका दिल खुशियों से भरा रहे, यही चाहता हूँ!🪔


10. 🪔 दीपावली की रौशनी आपके जीवन को चमकाए, यही शुभकामना है!🪔



Bhagwan Ram se sambandit Diwali ki shubhkamnaye wishes Shayari :-

🪔1. जय श्रीराम! 🙏 राम दीपावली के पावन पर्व पर, भगवान राम आपके जीवन में आपके साथ रहें।🪔


🪔2. रामचंद्र जी की कृपा से, 🪔 आपका जीवन हमेशा प्रकाशमय हो!🪔


🪔3. राम दीपावली के इस मौके पर, 🌟 आपके दिल में प्रेम, शांति और सुख हमेशा बरसते रहें!🪔


🪔4. आपके घर में 🪔 श्रीराम की आशीर्वाद हमेशा बना रहे!🪔


🪔5. 🕯️ राम दीपावली के इस पावन मौके पर, आपके जीवन में सफलता और समृद्धि का प्रकाश हमेशा बना रहे!🪔


🪔6. जय श्रीराम! 🪔 राम दीपावली के त्योहार पर, आपके लिए खुशियों की दीपों से भरा हो!🪔


🪔7. इस राम दीपावली पर, 🙏 भगवान राम आपके जीवन की समस्त मुश्किलें दूर करें!🪔


🪔8. 🎆 श्रीराम के आशीर्वाद से, आपका जीवन खुशियों और सफलता से भरा रहे!🪔


🪔9. रामदीप के पावन अवसर पर, 🌠 आपके सपनों के सितारे हमेशा चमकते रहें!🪔


🪔10. इस राम दीपावली पर, 🪔 आपका जीवन प्रेम और शांति से भरा हो, यही शुभकामना है!🪔


फनी दिवाली विशेस इन हिंदी: Funny Happy Diwali Wishes in Hindi :-


🪔1. दीपावली के इस मौके पर, 🪔 दिए जलाओ और मिठाई खाओ, और बिना गिले शराब के खुश रहो!🪔


🪔2. दीपावली के दिन, 🌟 बच्चे बनो, दिए बजाओ, और सबको चाय पिलाओ!🪔


🪔3. दीपावली के दिन, 🪔 दीपक के साथ जोक्स बढ़ जाते हैं, वे दूर रहें!🪔


🪔4. इस दीपावली, 🕯️ जब आपका प्यारा दिए से बढ़कर हो, तो वो तेल की कमी का संकेत हो!🪔


🪔5. दीपावली के इस मौके पर, 😄 धैर्य बनाए रखो, फिर सबके साथ खेलो और बैंगन की बात न करो!🪔


🪔6. दीपावली के दिन, 🎆 चढ़ो दीपक के साथ, और सावधान रहो, ट्रिप नहीं!🪔


🪔7. दीपावली पर तेल की बोतलों के बजाय, 🪔 दीपक के साथ प्यार बाँटो!🪔


🪔8. दीपावली के दिन, 😂 हँसी में डूबो और दिल से खुश रहो, बिना खुद को पढ़ाई के चिंता किए!🪔


🪔9. दीपावली के दिन, 🕯️ धैर्य से अपने दोस्तों के घर जाओ, वहाँ खाना मिल।🪔


दीपावली पूजा शुभ मुहूर्त (Deepawli puja shubh muhurt) :-

2023 की दिवाली का शुभ मुहूर्त इस बार कार्तिक अमावस्या को ही है, इस साल 2023 में दिपावली के सुभ अवसर पर तारीख 12 नवंबर को माता लक्ष्मी पूजन के लिए जो समय निर्धारित है वह है। सायं 05:43 मिनट से रात के 07:32 बजे तक है। हमें उम्मीद है इस बार की यह दीवाली आपके घर में खुशियां लेकर आएगी।


Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह लेख हमें जरूर बताएं। दिवाली का पर्व खुद के अंदर के अंधकार को मिटाकर उसे उजाले की ओर ले जाने वाला पर्व है। यह त्यौंहार जब भी आता है हर घर में खुशियां लेकर ही आता है, आज के इस लेख में आपने कई प्रकार के दिवाली शुभकामनाएं संदेश और दिवाली विशेस पढ़े हैं आप इनको अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url