टॉप 10 लेटेस्ट लव शायरी: ईमेज के साथ हिंदी में नई लव शायरी

स्वागत है दोस्तों आपका आज की इस खूबसूरत प्यार भरी पोस्ट में, आज हम आपके लिए एकदम नई और टॉप लव शायरी लेकर आएं और हमें उम्मीद है कि आपको ये शायरियां पढ़कर जरूर अच्छा लगेगा। साथियों प्यार एक ऐसी भावना है जो एक इंसान में ही बल्की इस संसार में मौजूद कई प्राणियों में होती है, यह एक व्यक्ती को दूसरे व्यक्ती से होने वाला प्यार है, जो हम में से कई लोगों को जीवन में कभी कभी ही होता है। अगर आप अपने साथी से प्यार जताने में असमर्थ हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लेटेस्ट लव शायरी में से कोई भी एक शायरी को उनको सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं।

दोस्तों वैसे तो आपको ढूंढने पर इंटरनेट में बहुत सी ऐसी साइट्स मिल जाएंगी जो आपको प्यार वाली शायरी प्रोवाईड करवाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है वो जिन लव शायरी को आप तक पहुंचाते हैं वो आपको कई साइट्स पर मिल जाती है जो कि कॉपी पेस्ट की हुई रहती हैं। लेकिन नीचे आपको एकदम ओरिजनल लव शायरी प्रोवाईड करवाई जा रही है, जिन्हें आप आसनी से भेज सकते हैं।



Latest Love Shayari in Hindi With Images: ईमेज के साथ हिंदी में नई लव शायरी :-

मेरे प्रिय दोस्तों, आज हम आपके साथ एक खास अनुभव साझा करने के लिए यहाँ हैं। प्यार के इस माहौल में, हम आपको एक Love Shayari से संबोधित करते हैं। प्यार वो जज्बात है जो हम सभी के दिलों में छुपा होता है, और यहाँ हम आपके लिए कुछ अनमोल लव शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्यार को व्यक्त करने के रूप में उपयोग कर सकते हैं। प्यार का एहसास हर किसी के लिए खास होता है, और हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं वो हिंदी लव शायरी जो इस अनमोल भावना को साझा करने में मदद कर सकते हैं। इन शायरी को अपने प्यार को साथ भेजें और उन्हें अपने सीरीयस एवं गहरे प्यार की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।


लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,

कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ।

इजाजत दे के देखिये,

आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ।।


शिकवा करने गए थे,

और इबादत सी हो गयी।

तुझे भूलने की जिद्द थी,

मगर तेरी आदत सी हो गयी।।


उस चांद को बहुत गुरूर है,

कि उसके पास नूर है।

अब मैं उसे कैसे समझाऊं,

मेरे पास कोहिनूर है।।


मोहब्बत की हद न देखना जनाब,

साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।।


मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,

मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।।


लव शायरी फोटो डाउनलोड करें:-


कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,

समझे मेरा मिजाज और कभी खफा न हो।

अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,

इतना प्यार दे जो किसी ने किसी को किया न हो।।


सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो।

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।।


क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,

एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है।

अपने भी लगने लगते हैं पराये,

जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।।


माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,

एक बार जी के तो देखो हमारे लिये।

दिल की क्या औकात आपके सामने,

हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।।


आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,

क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।।


Conclusion:-

इस लेख में आपने पढ़ा ईमेज के साथ हिंदी में नई लव शायरी (Latest Love Shayari in Hindi With Images) जो आपको जरूर पसंद आई होगी। इस लेख को दोस्तों को जरूर भेजें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url