Hanuman Ji Shayari 2 Line || हनुमान जी शायरी फोटो के साथ (2023)
SHAYARIPRO :- जय श्री राम साथियों आज का यह लेख हमारे और आपके लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि आज हम आपके लिए Hanuman Ji Shayari 2 Line लेकर आये हैं! अगर आप भी हनुमान जी के परम भक्त है तो, ये हनुमान जी शायरी आपको जरूर पसंद आयेंगी! दोस्तों श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को मंगलवार और सनिवार दोनों वारों को पूजा जाता है, लेकिन अगर आप Hanuman Ji की रोज पूजा करते हैं तो, वे आप से जरूर प्रसन्न होंगे! इस लेख में हमने आपके लिए हनुमान जी से जुड़ी कुछ शायरी लिखी है और उन्हीं के साथ उनसे सम्बन्धित फोटो भी उपलब्ध करवाई है, ताकि आपको सभी चीजें एक जगह पर मिल जाये!
Hanuman Ji Shayari 2 Line - हनुमान जी शायरी :-
दोस्तों हनुमान जी श्री राम के सबसे बड़े भक्त है, और यदि आप हनुमान जी की पूजा करने के साथ साथ भगवान श्री राम की भी पूजा करेंगे तो हनुमान जी आपसे जल्द प्रसन्न हो जायेंगे! मेरे प्रिय साथियों वर्तमान समय बहुत तेजी से बदल रहा है, अब हर काम सभी लोग Online कर रहे हैं! यहाँ तक की पूजा पाठ भी आजकल वीडियो काल के जरिये होने लगी है, लेकिन दोस्तों इसमें कोई बुराई नही है! अगर आप भगवान का नाम ले रहे हो, चाहें किसी भी माध्यम से पर आप भगवान को तो याद कर रहे हैं! वरना कई लोग तो मंदिर में जाकर भी उल्टी हरकते करते हैं! तो साथियों मेरे कहने का सिर्फ यही तात्पर्य है कि आप भगवान को याद कीजिये किसी भी तरह से!
आज के इस लेख में Hanuman Ji Shayari लिखी गई है, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करके अपनी भक्ति हनुमान जी के प्रति दिखा सकते हैं!
Hanuman Ji Shayari 2 Line :-
⛳राम का हूँ भक्त मैं, 🕉रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं,🔱 दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं,🚩 निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, 🛕हां मैं हनुमान हूँ!⛳🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
हनुमान जी शायरी फोटो के साथ :-
🔱अंजनी के लाल मैं पानी, 🔔तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको 🕉कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी🚩 सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब🕉 गुण तेरे गाते हैं।🔱
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari 2 line hindi :-
🕉हनुमानजी राम को 🙏सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में 🔔सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका 🔱को जलाया है
श्री राम को माता 🛕सीता से मिलाया है!🕉
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari hindi :-
🚩जिंदगी में कितना 🙏भी
बड़ा मुकाम हासिल 🕉क्यों न कर लूं,
और मैं तो 🔱मेरे महावीर
के चरणों🛕 की धूल हूं!🚩
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari in hindi :-
🙏जिनके सीने में🛕 श्री राम है,
जिनके चरणों🔱 में धाम है,
जिनके लिए सब 🔔कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो🛕 हनुमान है
जानते है सभी 🕉राम सेवक हूँ,
नाम मेरा🔔 हनुमान है,
बैर करे जो ⛳मेरे प्रभु से,
मेरी मुट्ठी में उस 🚩दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से 🕉जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर 🔔जाये,
रे बन्दे कहा तेरा ⛳ध्यान है!🙏
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari hindi image :-
🚩सबके दुःख को दूर करे वो🕉 बजरंगबली
देते सुख, करते सब🙏 भक्तों की भली
राम-राम हरपल 🔔वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के🔱 कर्ता प्रभु आप हैं!🚩
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari image :-
🔔जिनके मन में बसते है🔱 श्री राम
जिनके तन में🕉 बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो🛕 महा बलवान
ऐसे प्यारे है 🚩मेरे वीर हनुमान!🔔
🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
Hanuman ji shayari photo :-
🚩आया जन्म दिवस 🛕राम भक्त हनुमान का ,
अंजनीके लाल का,🕉 पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर 🔔जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म🔱 दिवस हनुमान कीमेरे!🚩🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
🙏🕉🙏करो कृपा मुझपर 🚩हनुमान,
जीवन भर करूं🔔 मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब🕉 तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे 🔱शीश नवाते हैं।🙏🕉🙏🙏🙏जय श्री हनुमान 🙏🙏
आपको ये शायरी भी जरूर पसंद आयेगी :-
Hanuman ji ki Shayari Hindi Images :-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको आज की यह हनुमान जी शायरी, आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये! इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी Hanuman Ji Shayari के जरिये अपनी भक्ति भगवान के लिए प्रकट कर सके!
Releted Keywords :-
- hanuman ji shayari
- hanuman ji shayari 2 line
- hanuman ji shayari in hindi
- hanuman ji shayari attitude
- hanuman ji shayari image
- hanuman ji shayari photo
- hanuman ji shayari 2 line attitude
- हनुमान जी शायरी
- jai hanuman ji shayari
- hanuman ji shayari hindi image
- hanuman ji attitude shayari 2 line
- hanuman ji ki shayari attitude
- हनुमान जी का शायरी
FAQs :-
हनुमान जी शायरी कॉपी कैसे करें?
इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर, हर हनुमान जी शायरी के नीचे दिये गये शेयर बटन के पास में कॉपी बटन का उपयोग करके आप कॉपी कर सकते हैं!
इन हनुमान जी शायरी में सबसे बढ़िया शायरी कोनसी है?
दोस्तों उपर दी गई सभी हनुमान जी शायरी बेस्ट है, वो आप पर निर्भर करता है की आपको कोनसी शायरी पसंद आती हैं!
हनुमान जी शायरी शेयर कैसे करें?
शेयर करने के लिए आपको अलग से बटन दिये गये हैं, इनका प्रयोग आप इन शायरी को शेयर करने के लिए कर सकते हैं!